जैस्मिन भसीन टेलीविज़न के जाने माने चेहरों में से एक हैं। उन्होंने अपने शोज़ से तो ऑडियंस का दिल जीता ही था लेकिन बिगबॉस 14 में जैस्मिन की जर्नी से लोग उन्हें और पसंद करने लग गए। बीबी 14 में जैस्मिन की जर्नी सभी के लिए अलग अलग इमोशन्स लेकर आई। उन्होंने अपनी इस जर्नी में हमें हँसाया भी और रुलाया भी। और उनकी इस जर्नी का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं उनके फैन्स। जैस्मिन के फैन्स ने उन्हें हर मोड़ पर सपोर्ट किया। यहाँ तक कि जब वो एलिमिनेट हो गई थी तब उन्होंने जैस्मिन को वापस लाने का ट्रेंड भी चलाया था।
हाल ही में जैस्मिन ने अपने ट्विटर के ज़रिए अपने फैंस से एक स्पेशल रिक्वेस्ट की।
उन्होंने कहा-
मुझे पता है मेरे सभी फैन्स मुझसे बहुत प्यार करते हैं और मेरा हर दिन खुशी और पॉज़िटिविटी से भरा होता है। मेरा बिगबॉस का सफर खत्म हो चुका है और ये सफर आप सभी के प्यार की वजह से बहुत खूबसूरत था। अब मैं चाहती हूँ के आप सारी नेगेटिविटी को जाने दो और उस चीज़ को अवॉइड और इग्नोर करो जो खुशी ना फैलती हो।
यहाँ देखिये जैस्मिन का ट्वीट-
I know that all my fans love me madly and everyday of mine is filled with happiness and positivity , my bigg boss journey is over and it was incredible because of your love. Now I want you all to let go of all the negativity and ignore and avoid what doesn’t spread happiness.
— Jasmin bhasin (@jasminbhasin) March 2, 2021
तो पढ़ा आपने? आपका क्या कहना है इस बारे में?