राखी सावंत ने हमेशा हमें एंटरटेन किया है फिर चाहे वो अपने सोशल मीडिया के ज़रिए हो या फिर बिगबॉस हाउस में। बात करें बिगबॉस की तो बिगबॉस के घर में राखी के लिए कईं मुश्किल मौकेे आए, लेकिन फिर भी उन्होंने हमें एंटरटेन करना नहीं छोड़ा। उन्हीं में से एक मौका तब था जब फैमिली वीक के दौरान उन्हें पता चला के उनकी मम्मी की तबियत खराब है।
बिगबॉस खत्म होने के बाद राखी ने सभी को बताया के उनकी मम्मी को कैंसर है, इसी के साथ उन्होंने अपने चाहने वालों से अपनी मम्मी के लिए दुआ करने को भी कहा। हाल ही में राखी ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें उनकी मम्मी सलमान खान और सोहेल खान से उनका कैंसर का ट्रीटमेंट करवाने के लिए शुक्रियादा कर रही हैं। आपको बता दूँ राखी की मम्मी के अभी तक 4 कीमो चलजिसके बाद उनका ऑपरेशन होगा।
यहाँ देखिये वीडियो-
इस मुश्किल वक़्त में हम सभी राखी और उनकी मम्मी के साथ हैं और हम ये दुआ करते हैं के राखी की मम्मी जल्दी से इस कैंसर को हराकर ठीक हो जाएँ।