पेरेंटहुड हर किसी की ज़िंदगी का एक खास लम्हा होता है। बच्चे के आने पर तो खुशी होती ही है लेकिन उससे भी ज़्यादा खुशी तब होती है जब पहली बार ये पता चलता है के आपकी ज़िंदगी को पूरा करने के लिए आपके घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है। पहली बार पता लगने से लेकर बच्चे के आने तक कि खुशी ही कुछ और होती है और ये खुशी डबल तब हो जाती है जब वो नन्हा मेहमान आपकी ज़िंदगी में आता है। और कुछ ही दिन में जिस कपल की खुशी डबल होने वाली है वो हैं मोहित मलिक और अदिति मलिक।
मोहित और अदिति ने 2020 के आखिर में ये खुशखबरी दी थी के उनके घर खुशियों की किलकारियाँ गूँजने वाली है। इस खबर के बाद से ही होने वाले मम्मी पापा बहुत खुश हैं। और अब जब उनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है तो मोहित ने अपनी प्यारी सी वाइफ के लिए बेबी शावर रखा। ये बेबी शावर मराठी स्टाइल में था और अपने बेबी शावर में अदिति के चेहरे पर प्रेगनेंसी ग्लो साफ़ नज़र आ रहा था।
यहाँ देखिये तस्वीरें-
है ना कितनी प्यारी तस्वीरें?
आपको बता दूँ, अदिति के बेबी शावर में उनके और मोहित के करीबी दोस्त शामिल हुए थे।
अदिति और मोहित को जल्द ही शुरू होने वाले उनकी ज़िंदगी के इस नए सफर के लिए ढ़ेर सारी बधाइयाँ।