पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज़ गिल ने हमें बिगबॉस 13 में तो एंटरटेन किया ही लेकिन बिगबॉस से आने के बाद भी उन्होंने हमारे एंटरटेनमेंट में कोई कमी नहीं छोड़ी। उन्होंने अभी तक बहुत से म्यूज़िक वीडियोज़ किये हैं जिनमें से दो, यानि भुला दूंगा और शोना शोना सिद्धार्थ शुक्ला के साथ थे। सना के सभी म्यूज़िक वीडियोज़ को भी लोगों ने बहुत प्यार दिया और अब उनका एक और म्यूज़िक वीडियो आने को तैयार है।
शहनाज़ कुछ दिनों से कश्मीर की अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रही हैं, हाल ही में उन्होंने बादशाह और उचाना अमित के साथ एक वीडियो भी शेयर किया, जिससे सभी ने ये अंदाज़ा लगाया था के ये साथ में एक प्रोजेक्ट कर रहे हैं। और अब फाइनली शहनाज़, बादशाह और उचाना अमित ने अपने इस नए प्रोजेक्ट का अनाउंसमेंट किया है और उनके इस म्यूज़िक वीडियो का नाम है ‘फ्लाय’।
यहाँ देखिये पोस्टर-
है ना शानदार?
इस गाने के बारे में हमें ज़्यादा तो पता नहीं चला है लेकिन जैसे ही कुछ पता चलेगा हम फिर आपके लिए अपडेट ले आएंगे।