बिगबॉस 14 का फिनाले हो चुका है और रुबीना दिलैक इस सीज़न की विजेता बन चुकी है। रुबीना की जर्नी काफी चुनौतियों भरी रही लेकिन फिर भी उन्होंने हर नहीं मानी और पूरे गेम में जी जान लगा दी। दिलचस्प बात ये है के रुबीना सीनियर्स द्वारा परमानेंट सदस्य बनने वाली आखिरी कंटेस्टेन्ट थी लेकिन सीज़न के आखिर में वो ही फर्स्ट आई।
बिगबॉस के सभी कंटेस्टेन्ट्स 4 महीने से आने घरवालों और दोस्तों से दूर थे और सभी अब बाहर जाकर अपने करीबी लोगों से मिलने को लेकर बहुत खुश हैं। बात करें विजेता की तो घर से ट्रॉफी लेकर बाहर जाने के बाद रुबीना भी अपने करीबी दोस्तों से मिली और उनके साथ अपनी जीत सेलिब्रेट की। रुबीना ने सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की जिसमें उनके और अभिनव शुक्ला के साथ शरद केलकर, कीर्ति केलकर, सुरवीन चावला, सृष्टि रोड और उनके कुछ और करीबी दोस्त नज़र आ रहे थे। इन तस्वीरों में हमें ट्रॉफी भी देखने को मिली।
यहाँ देखिये तस्वीरें-
है ना कितनी प्यारी तस्वीरें?
रुबीना को एक बार फिर इस जीत की ढ़ेर सारी बधाइयाँ।