MissMalini logo
कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी की भूल भुलैया 2 होगी 19 नवंबर 2021 को रिलीज़

कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी की भूल भुलैया 2 होगी 19 नवंबर 2021 को रिलीज़

Yashi Verma
Kartik Aaryan, Kiara Advani, (Source: Instagram | @kartikaaryan, @kiaraaliaadvani

अनीस बाज़मी की भूल भुलैया ने हम सभी को बहुत एंटरटेन किया था। अक्षय कुमार और विद्या बालन स्टारर ये फ़िल्म उन फिल्मों में से एक है जो इतने साल बाद भी यादगार है। और इसलिए जब मेकर्स ने ये अनाउंस किया के भूल भुलैया 2 बन रही है तो हम सभी की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। आपको बता दूँ भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन, कियारा अडवाणी और तब्बू नज़र आने वाले हैं।

जबसे इस फ़िल्म की अनाउसमेंट हुई है तभी से हम फ़िल्म के बारे में और जानने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे और अब हमारा ये इंतज़ार खत्म हो चुका है क्योंकि मेकर्स ने हमें फ़िल्म को लेकर एक नई अपडेट दी है। टी सीरिज़ ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए भूल भुलैया 2 की रिलीज़ डेट अनाउंस की है। आपको बता दूँ ये हॉरर कॉमेडी 19 नवंबर 2021 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी। है ना एक्साइटिंग?

यहाँ देखिये अनाउंसमेंट पोस्ट-

आपको बता दूँ, अनीस बाज़मी द्वारा डायरेक्ट की जा रही इस फ़िल्म के प्रड्यूसर टी सीरिज़ के भूषण कुमार और सिने 1 स्टूडियोज़ हैं। वहीं इस फ़िल्म के राइटर फरहाद सामजी और आकाश कौशिक हैं।