बिगबॉस 14 का वो लम्हा आ ही गया जिसका हम सभी को इंतज़ार था। 3 अक्टूबर को शुरू हुआ ये सीज़न आज खत्म हो चुका है और कंटेस्टेन्ट्स के साथ साथ फैन्स के लिए भी ये लम्हा मिक्स्ड फीलिंग्स भरा है। इन चार महीनों में हमने बिगबॉस में बहुत से ट्विस्ट्स और टर्न्स देखे। पहले सीनियर्स का आना, फिर वाइल्ड कार्ड एंट्रीज़ होना, फिर चैलेंजर्स का आना और आखिर में कंटेस्टेन्ट्स के कनेक्शंस की एंट्री।
इस रोलर कोस्टर राइड में हम सभी का कोई ना कोई एक फ़ेवरेट बन गया था जिसे हम दिल से सपोर्ट कर रहे थे। लेकिन जीत सिर्फ एक की होती है। और इस सीज़न में जिस कंटेस्टेन्ट ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है वो है रुबीना दिलैक। जी हाँ, आपने सही पढ़ा, रुबीना बिगबॉस 14 की विनर बन चुकी हैं।
यहाँ देखिये रुबीना की जर्नी-
रुबीना की जीत के लिए उनके साथ साथ उनकी फैमिली फैन्स और हम सभी बहुत खुश हैं। बिगबॉस के घर में उनकी जर्नी भले ही उतार चढ़ाव भरी रही है लेकिन उन्होंने अपना गेम पूरे दिल से खेला। दिलचस्प बात ये है के रुबीना सीनियर्स द्वारा रिजेक्टेड लिस्ट से हटाए जाने वाली आखरी सदस्य थी और आज वो पहले नंबर पर आकर ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी हैं।