बिगबॉस 13 की एंटरटेनमेंट क्वीन रह चुकी शहनाज़ गिल शो खत्म होने के बाद भी हम सभी के दिलों पर राज कर रही हैं। बिगबॉस के बाद शहनाज़ कईं म्यूज़िक वीडियोज़ में नज़र आई जिनमें से दो सिद्धार्थ शुक्ला के साथ भी थे। उनके म्यूज़िक वीडियोज़ में उन्हें सभी ने काफी पसंद किया लेकिन सना के फैन्स उन्हें अब वेब सीरिज़ और फिल्म्स में भी देखना चाहते हैं। और अब लगता है फैन्स की ये इच्छा पूरी होने वाली है क्योंकि अब शहनाज़ एक फ़िल्म में नज़र आने वाली हैं।
जी हाँ, आपने सही पढ़ा, शहनाज़ मूवी में नज़र आएंगी। बात करें इस फ़िल्म के बारे में तो ये एक पंजाबी फिल्म होगी, जिसका नाम ‘हौंसला रख’ होगा और इस फ़िल्म में सना के साथ साथ दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा नज़र आएंगे। दिलजीत ने आज ही अपनी इस फ़िल्म का पोस्टर शेयर किया।
यहाँ देखिये-
तो देखा आपने?
इस फ़िल्म के बारे में हमें ज़्यादा पता तो नहीं चला है लेकिन इस बेहतरीन कास्ट को देखते हुए हमें तो इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार है, आपका क्या कहना है?