बिगबॉस एक ऐसा शो है जो हर साल जब भी आता है, तब फैन्स के लिए 3-4 महीनों के लिए एक रूटीन से बन जाता है। लेकिन जैसे ही ये शो खत्म होता है तो हर किसी को खाली खाली लगने लगता है। बिगबॉस 14 के खत्म होने का टाइम भी करीब आ रहा है और जैसे जैसे फिनाले पास आ रहा है वैसे वैसे ट्विस्ट्स और टर्न्स के साथ साथ फैन्स की एक्साइटमेंट भी बढ़ती जा रही है।
बात करें ट्विस्ट्स और टर्न्स की, तो पिछले हफ्ते हमने देखा था के अभिनव शुक्ला घर से बेघर हो चुके हैं, बाद में हमने देखा के राखी सावंत ने 14 लाख रुपए लेकर फिनाले में अपनी जगह बना ली है वहीं अब हम एक और ट्विस्ट देखने वाले हैं।
आपको बता दूँ, बिगबॉस कंटेस्टेन्ट्स को हर साल की तरह इस साल भी एक मौका देंगे, के वो ब्रीफ़केस में रखे पैसे लेकर घर जा सकते हैं। इस बार ब्रीफ़केस में 6 लाख रुपए होंगे और खबरों की मानें तो निक्की तंबोली ये राशी लेकर घर से बेघर हो जाएंगी। जी हाँ आपने सही पढ़ा, खबरों की मानें तो निक्की फिनाले से पहले ही अपने घर चले जाएंगी।
आपका क्या कहना है इस बारे में?