शादी हर किसी के लिए एक बहुत ही खास दिन होता है और बात करें सेलिब्रिटी वेडिंग्स की तो इस खास दिन का ना सिर्फ दूल्हा दुल्हन, बल्कि हम सब फैन्स भी बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। हाल ही में एक और शादी हुई जिसके लिए हम सब बहुत ज़्यादा खुश और एक्साईटेड थे। मैं बात कर रही हूँ दिया मिर्ज़ा और वैभव रेखी की शादी का।
जी हाँ आपने सही पढ़ा, साल 2021 दिया और वैभव के लिए खुशियों की बहार लेकर आया और बीते रोज़ यानि 15 फरवरी को दिया और वैभव के घर खुशियों की शहनाइयाँ बजी और ये दोनों ल्व बर्ड्स शादी के बंधन में बंध गए। हम सभी दिया और वैभव की शादी की तस्वीरें देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। और आज नई नवेली दुल्हन ने खुद अपने सोशल मीडिया पर अपने खास दिन की कुछ खूबसूरत झलकियाँ दी हैं।
यहाँ देखिये तस्वीरें-
है ना कितनी प्यारी तस्वीरें?
हम सभी की तरफ से दिया और वैभव को उनकी ज़िंदगी के इस नए सफ़र के लिए ढ़ेर सारी बधाइयाँ।