
बिगबॉस 14 में हमें शुरआत से ही नए नए ट्विस्ट्स और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। ऐसे ट्विस्ट जो पहले किसी भी सीज़न में नहीं देखे। पहले तो इस सीज़न में सीनियर्स आये, फिर हमने कुछ कंटेस्टेन्ट्स को अपनी मर्ज़ी से घर से बाहर जाकर फिर घर में आते हुए देखा, बाद में शो में चैलेंजर्स आए और अब बिगबॉस 14 में बचे हुए कंटेस्टेन्ट्स के कनेक्शन्स आ गए हैं। आप सभी सोच रहे होंगे के इन कनेक्शंस को सिर्फ घर वालों को सपोर्ट करने के लिए भेज है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है।
आपको बता दूँ, ये कनेक्शन्स सपोर्टर्स बनकर तो आए ही हैं, इसी के साथ इनके पास एक अहम पावर भी है। कलर्स टीवी के प्रोमो में बताया गया है के बिगबॉस कनेक्शन्स को नॉमिनेशन कि पावर देंगे। और जिस कंटेस्टेन्ट को सबसे ज़्यादा नॉमिनेशंस मिलेंगे वो आज बेघर हो जाएगा।
यहाँ देखिये वीडियो-
ये तो हुई प्रोमो की बात, मिस्टर ख़बरी नाम के एक ट्विटर यूजर, जो कि बिगबॉस को बहुत करीब से फॉलो करते हैं, उनका मानना है के अभिनव शुक्ला घर से बेघर हो चुके हैं। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। खबरों की मानें तो अभिनव आज बिगबॉस के घर से बेघर हो जाएंगे।
यहाँ देखिये ट्वीट-
Exclusive #Eviction#AbhinavShukla is eliminated from the house
Retweet if shocked
— The Khabri (@TheRealKhabri) February 8, 2021
अब देखना ये है के अभिनव बेघर होकर अपने घर जाते हैं या सीक्रेट रूम में।