कपिल शर्मा का शो, द कपिल शर्मा शो हमें सालों से हँसाते आ रहा है। ना सिर्फ कपिल, बल्कि भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, सुमोना चक्रवर्ती, कीकू शारदा और चंदन प्रभाकर अपने जोक्स और पंचेस से हमें पेट पड़कर हँसने पर मजबूर कर देते हैं। पिछले साल पैंडेमिक की वजह से हर शो की तरह इस शो को भी बंद करना पड़ा था लेकिन कपिल और उनकी टीम ने इसका भी रास्ता निकाला, और जैसे ही शूटिंग की परमिशन मिली वो फिर हमें हँसाने के लिए आ गए। हालाँकि पैंडेमिक की वजह से इस शो को भी काफी नुकसान हुआ और इसलिए काफी दिनों से खबरें आ रही है के द कपिल शर्मा शो ऑफ एयर हो सकता है।
जी हाँ, आपने सही पढ़ा, खबरों की मानें तो प्रमोशन्स की कमी और लाइव ऑडियंस ना होने की वजह से ये शो जल्द ही बंद हो सकता है। हाल ही में कपिल ने अपने ट्विटर पर आस्क मी एनीथिंग सेशन किया, जिसमें उनके एक फैन ने उनसे पूछा के क्या कपिल शर्मा शो बंद हो रहा है? इस बात का जवाब देते हुए कपिल ने बोला सिर्फ छोटे से ब्रेक पर जा रहा है।
यहाँ देखिये ट्वीट-
Only a small break https://t.co/GAbmq83OQf
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) January 28, 2021
तो देखा आपने?
मैं तो द कपिल शर्मा शो को बहुत मिस करूंगी, आपका क्या कहना है?