MissMalini logo
वरुण धवन और नताशा दलाल इस महीने अलीबाग में बंधेंगे शादी के बंधन में?

वरुण धवन और नताशा दलाल इस महीने अलीबाग में बंधेंगे शादी के बंधन में?

Yashi Verma

वरुण धवन और नताशा दलाल बहुत समय से अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सच कहूँ तो मुझे इनकी लव स्टोरी बहुत प्यारी लागती है। जिस तरह से ये दोनों बचपन से लेकर अभी तक साथ हैं, ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है। और इतनी प्यारी ल्व स्टोरी की वजह से ही लाखों लोगों की तरह मैं भी वरुण और नताशा की शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूँ।

Varun Dhawan, Natasha Dalal, (Instagram | @varundvn_lovers_fans)

पहले सुनने में आ रहा था के ये दोनों 2020 के अप्रैल में बीच वेडिंग करेंगे। हालाँकि पैंडेमिक के चलते ऐसा हो नहीं सका। वहीं अब सुनने में आ रहा है के वरुण और नताशा की इस महीने ही बीच वेडिंग होगी और ये वेडिंग अलीबाग में होगी। पिंकविला की रिपोर्ट्स की मानें तो वरुण हाल ही में फाइव स्टार होटल बुक करने के लिए अलीबाग गए थे, जहाँ उनकी शादी की रस्में होंगी। इसी के साथ ये भी कहा जा रहा है के कोविड की वजह से गेस्ट लिस्ट रिस्ट्रिक्टेड होगी।

पोर्टल के करीबी सोर्स ने बताया-

एक एक बिग फैट पंजबी वेडिंग होने वाली है लेकिन रिस्ट्रिक्टेड गेस्ट लिस्ट के साथ। अलीबाग में शादी के लिए धवंस ने 200 लोगों की लिस्ट को फाइनलाइज़ किया है।

आपका क्या कहना है इस बारे मे?