
सिद्धार्थ शुक्ला आज हर किसी के दिल की धड़कन बन गए हैं। वैसे तो सिद्धार्थ के हमेशा से बहुत फैन्स थे, लेकिन बिगबॉस में आने के बाद और बिगबॉस जीतने के बाद उनके चाहने वाले और भी ज़्यादा बढ़ गए। बीबी 13 जीतने के बाद सिद्धार्थ ज़्यादा प्रोजेक्ट्स में नज़र नहीं आए हैं। उन्होंने म्यूज़िक वीडियोज़ किये हैं और वो 3 हफ्ते के लिए बिगबॉस 14 में सीनियर बनकर नज़र आए थे। लेकिन कुछ ही दिन पहले सिड ने अपने फैन्स को एक बहुत बड़ी खुश ख़बरीं दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए ये शेयर किया के वो ऑल्ट बालाजी के शो, ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 में नज़र आएंगे।

इस ख़बर के बाद हम सभी की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था और हम सभी सिड को अगस्त्या के इंटेन्स कैरेक्टर में देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। खैर, शो आने में तो अभी टाइम है लेकिन ब्रोकन बट ब्यूटीफुल से सिड की एक बीटीएस पिक्चर ज़रूर वायरल हो रही है, जिसने शो को लेकर उनके सभी फैन्स के एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा दिया है।
यहाँ देखिए-
Sidharth as Agastya 😍❤🔥#SidharthShukla #Agastya #BrokenButBeautiful3 pic.twitter.com/4sw1CPggzu
— SidNaaz fan❤⚫ (@SidNaaz271213) January 5, 2021
Go show some love for our champ @sidharth_shukla on @viralbhayani77 latest IG post!
Our #AgastyaRai looking super stunning 💥 #BrokenButBeautifulSeason3 #SidharthShukla ♥️ pic.twitter.com/mqddoAwxbx— Pooja #SidNaaz✨✨ (@2712_sidnaaz) January 5, 2021
🌶️🌶️🌶️🌶️#SidharthShukla pic.twitter.com/il0fPKAYNF
— DM//SHONA SHONA✨ (@ghadhitohtuhai) January 5, 2021
सिड की इस तस्वीर के बारे में आपका क्या कहना है?