MissMalini logo
बिगबॉस: जैस्मिन भसीन ने अली गोनी से कहा, ‘मेरे घर वालों को मना लेना’

बिगबॉस: जैस्मिन भसीन ने अली गोनी से कहा, ‘मेरे घर वालों को मना लेना’

Yashi Verma

बिगबॉस 14 की शुरुआत से ही शो में कईं जोड़ियाँ बनती हुई नज़र आई, फिर चाहे वो निक्की तंबोली और जान कुमार सानू की हो या फिर पवित्रा पुनिया और एजाज़ खान की। लेकिन एक जोड़ी जो हम सभी की फ़ेवरेट है वो है जैस्मिन भसीन और अली गोनी की जोड़ी। जैस्मिन और अली की जोड़ी बिगबॉस के पहले से ही काफी पॉपुलर थी। ये दोनों हमेशा कहते थे के इनके बीच दोस्ती से ज़्यादा और कुछ नहीं है लेकिन बिगबॉस में हमें इनके बीच दोस्ती से कुछ ज़्यादा देखने को मिला। दोनों का एक दूसरे के लिए प्यार बहुत ही ज़्यादा प्यारा है। और इसलिए अली और जैस्मिन के फैन्स इन्हें साथ देखना चाहते हैं।

Aly Goni, Jasmin Bhasin, (Source: Instagram | @jasminbhasin2806)
Aly Goni, Jasmin Bhasin, (Source: Instagram | @jasminbhasin2806)

वेल, फैन्स के लिए एक खुशखबरी है। आपको बता दूँ हाल ही में न्यू ईयर के दौरान अली और जैस्मिन के बीच एक बहुत ही प्यारा सा मोमेंट देखने को मिला जहाँ जैस्मिन अली से बोल रही है, ‘ प्लीज़ मेरे घरवालों को मना लेना’। इसके आगे जैस्मिन बोलती हैं ‘लव मी सो मच’। ये पढ़ने में इतना प्यारा नहीं लगेगा जितना देखने में लग रहा है।

यहाँ देखिये-

है ना कितना प्यारा मोमेंट। आपका क्या कहना है इस बारे में?