MissMalini logo
गौहर खान के हाथों में लगी मेहंदी, यहाँ देखिये तस्वीरें

गौहर खान के हाथों में लगी मेहंदी, यहाँ देखिये तस्वीरें

Yashi Verma
Zaid Darbar, Gauahar Khan (Source: @zaid_darbar)
Zaid Darbar, Gauahar Khan (Source: @zaid_darbar)

कुछ ही दिन पहले ज़ैद दरबार ने अपनी लेडी लव गौहर खान को शादी के लिए प्रपोज़ किया था। प्रपोज़ल के बाद से ही हम इन लव बर्ड्स की शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे और फिर हाल ही में गौहर और ज़ैद ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए बताया के वो 25 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। फाइनली वो तारीक आने वाली है और हम सभी ग़ज़ा के बिग डे के लिए बहुत एक्साइटेड हैं।

आपको बता दूँ ज़ैद और गौहर की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं और जो पहली रस्म थी वो थी चिस्का सेरेमनी। इस सेरेमनी में दूल्हा और दुल्हन दोनों ही बहुत खूबसूरत लग रहे थे।

यहाँ देखिये तस्वीरें-

है ना कितनी प्यारी तस्वीरें?

चिस्का के बाद जिस सेरेमनी की बारी आती है वो है मेहँदी सेरेमनी। आपको बता दूँ, मेहँदी में गौहर ने अपने भाई द्वारा गिफ्ट किया हुआ मस्टर्ड कलर का ड्रेस पहना था जिसमें वो बहुत ही ज़्यादा खूबसूरत लग रही थी।

यहाँ देखिये तस्वीरें-

तो देखा आपने?

अब भई चिस्का सेरेमनी हो गयी है, मेहँदी भी लग चुकी है अब इंतज़ार है तो दूल्हे राजा का।

मैं तो कल का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूँ, आपका क्या कहना है?