कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के टैलेंटेड और चार्मिंग एक्टर्स में से एक हैं और इसी लिए हम उनकी हर फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। साल 2020 में तो कार्तिक की एक ही मूवी रिलीज़ हुई है लेकिन अगला साल, यानि 2021 कार्तिक और उनके फैन्स के लिए काफी धमाकेदार होने वाला है। इस साल कार्तिक की कईं फिल्में आ रही हैं और उन्ही में से एक धमाका भी है।
जिस एक्टर को हमने अभी तक मज़ेदार और रोमैंटिक कैरेक्टर्स में देखा है, वो अपनी फिल्म धमाका में एकदम अलग अंदाज़ में नज़र आने वाले हैं। आपको बता दूँ, इस फ़िल्म में कार्तिक, अर्जुन पाठक का किरदार निभाएंगे जोकि काफी इंटेंस होगा।
आज सुबह कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए हमें अपने नए रील-अवतार से मिलवाया। उन्होंने फिल्म से खुद का एक क्लिक शेयर किया, जिसमें वो लंबे बालों में नज़र आ रहे हैं, उन्होंने ग्लासेस पहन रखे हैं, शर्ट पर खून नज़र आ रहा है और वो बड़े ही इंटेंस दिख रहे हैं।
यहाँ देखिये –
है ना शानदार? आपको बता दूँ, कार्तिक ने धमाका की शूटिंग शुरू कर दी है और लॉकडाउन के बाद ये उनका पहला प्रोजेक्ट है।