MissMalini logo
अली गोनी फिर करेंगे बिगबॉस 14 में एंटर?

अली गोनी फिर करेंगे बिगबॉस 14 में एंटर?

Yashi Verma
Aly Goni, (Instagram | @alygoni)

बिगबॉस 14 जबसे शुरू हुआ है तभी से हमें इस शो में नए नए ट्विस्ट्स और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। शुरू में हमें बीबी घर में सीनियर्स का एंगल देखने को मिला था, जो कि हमने बिगबॉस की हिस्ट्री में पहली बार देखा था। और अब हाल ही में घर में चैलेंजर्स नज़र आ रहे हैं। चैलेंजर्स के आने से पहले हमने देखा के अली गोनी, जो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेन्ट बनकर आए थे वो एलिमिनेट हो गए। अली के जाने से उनके और जैस्मिन भसीन के फैन्स काफी दुखी हो गए थे। लेकिन  अब अली के फैन्स के लिए एक खुशख़बरी है।

खबरों की मानें तो अली एक बार फ़िर बिगबॉस के घर में नज़र आने वाले हैं। जी हाँ, आपने सही पढ़ा, इंडिया फोरम्स की रिपोर्ट की मानें तो अली एक बार फिर बिगबॉस हाउस में एंटर कर सकते हैं।

अली के आने पर जैस्मिन का क्या रिएक्शन होता है वो देखना काफी दिलचस्प होगा। इसी के साथ आपको ये भी बता दूँ के रिपोर्ट में ये भी बताया गया था के निक्की तंबोली भी घर में एंटर करने वाली हैं।

आपका क्या कहना है इस बारे में?