MissMalini logo
कार्तिक आर्यन अगले हफ्ते से करेंगे अपनी फ़िल्म धमाका की शूटिंग शुरू

कार्तिक आर्यन अगले हफ्ते से करेंगे अपनी फ़िल्म धमाका की शूटिंग शुरू

Yashi Verma
Kartik Aaryan (Source: Instagram | @kartikaaryan)

कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के सबसे चहीते एक्टर्स में से एक हो गए हैं। हम सभी उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं और हाल ही में उन्होंने अपने आगामी फ़िल्म धामका की धमाकेदार घोषणा करते हुए ग्वालियर के बेटे ने सोशल मीडिया पर एक तूफान खड़ा कर दिया।

फिल्म की उत्सुकता को और बढ़ाते हुए, कार्तिक आर्यन ने अब अपने सोशल मीडिया के माध्यम से फिल्म को अगले सप्ताह फ्लोर पर जाने की घोषणा की है।

कार्तिक ने एक साझा करते हुए कहा –

मुह हाथ धोके # धमाका शूरू करते हैअगले हफ्ते से।

अपने जन्मदिन के अवसर पर, कार्तिक ने राम माधवानी के साथ अपनी अगली फ़िल्म धमाका की घोषणा की, जो की अभिनेता की पहली एक्शन थ्रिलर है। पोस्टर में कार्तिक को एक तीव्र और गंभीर मुद्रा में दिखाया गया है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को खूब बढ़ा दिया है ।

यहाँ देखिये –

धमाका के अलावा, कार्तिक के हाथों में भुल भुलैया 2, दोस्ताना 2 जैसी दिलचस्प परियोजनाएँ हैं।

हम सभी इस फ़िल्म के ये बहुत एक्साइटेड हैं, आपका क्या कहना है?