शाहीर शेख़ जबसे टेलीविज़न इंडस्ट्री में आए हैं सभी के फ़ेवरेट बन चुके हैं और फिर जब उन्होंने कुछ रंग प्यार के ऐसे भी किया तो उनकी फैन फॉलोइंग और बढ़ गई और उनके फैन्स उनसे और भी ज़्यादा प्यार करने लगे। यहाँ तक कि वो हर लड़की के क्रश बन गए थे। लेकिन अब ये एलिजिबल बैचलर सिंगल नहीं रहे हैं क्योंकि हाल ही में शाहीर की शादी हो चुकी है। जी हाँ, आपने सही पढ़ा, शाहीर ने अपनी लेडी लव रुचिका कपूर से कोर्ट मैरिज कर ली है।
आपको बता दूँ, पैंडेमिक के चलते शाहीर और रुचिका ने कोर्ट मैरिज की थी और बाद में उन्होंने अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट किया था। हाल ही में शाहीर ने पिंकविला के साथ बातचीत में अपनी ज़िंदगी के इस नए सफर के बारे में बताया।
उन्होंने कहा –
हम सभी को पता है के कुछ भी श्योर नहीं है लेकिन लॉकडाउन के टाइम हमें ये रिअलाइज़ हुआ के हम फ्यूचर के लिए प्लान नहीं कर सकते हैं क्योंकि वो बहुत अन्सर्टन है। तभी हमने ये फैसला लिया।
इसी के साथ शाहीर ने ये भी कहा के वो रुचिका के साथ इस नए सफर के लिए बहुत एक्साइटेड हैं।
उन्होंने कहा –
मैं हमेशा अपने घर से दूर रहा हूँ और मेरे काम ने हमेशा मुझे बिज़ी रखा है। अब मैं एक घर बनाने के लिए और इस नए सफर के लिए बहुत एक्साइटेड हूँ।
शाहीर और रुचिका को उनकी ज़िंदगी के इस नए सफ़र के लिए ढ़ेर सारी बधाइयाँ।