MissMalini logo
बिगबॉस 14: जानिए अली गोनी और जैस्मिन भसीन के साथ और कौन कंटेस्टेन्ट्स हुए हैं घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट

बिगबॉस 14: जानिए अली गोनी और जैस्मिन भसीन के साथ और कौन कंटेस्टेन्ट्स हुए हैं घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट

Yashi Verma

बिगबॉस 14 के घर में आज नॉमिनेशंस की प्रक्रिया होने वाली है जिसमें सभी कंटेस्टेन्ट्स का भविष्य एक दूसरे के हाथ में होगा। आपको बता दूँ, कलर्स टीवी ने आज आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें एजाज़ खान, अभिनव शुक्ला को समझाते हैं के वो राहुल वैद्य को वोट ना करें। इस बात पर अभिनव मना कर देते हैं और कहते हैं के वो तो राहुल को ही वोट करेंगे। इसके साथ ही प्रोमो में ये भी बताया गया है के कविता कौशिक, अली गोनी को नॉमिनेट करते हैं, अभिनव राहुल को वोट करते हैं वहीं एजाज़, अभिनव को वोट करते हैं।

यहाँ देखिये प्रोमो-

ये तो हुए तीन नाम, अब मैं आपको बताती हूँ के इन तीनों कंटेस्टेन्ट्स के अलावा और कौन नॉमिनेट हुआ है। आपको बता दूँ, खबरों की मानें तो इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए अली, अभिनव और राहुल के साथ जैस्मिन भसीन, रुबीना दिलैक और पवित्रा पुनिया भी नॉमिनेट हो चुके हैं।

इतना ही नहीं, एक और शॉकिंग बात ये भी है के कैप्टन कविता कौशिक अपनी स्पेशल पावर्स का इस्तेमाल करते हुए एजाज़ को सेफ करेंगी। है ना शॉकिंग?

आपका क्या कहना है इस बारे में?