MissMalini logo
सलमान खान और उनकी फैमिली का कोविड-19 टेस्ट आया नेगेटिव

सलमान खान और उनकी फैमिली का कोविड-19 टेस्ट आया नेगेटिव

Yashi Verma

हाल ही में खबर आई थी के सलमान खान के ड्राइवर और दो स्टाफ़ मेंबर्स का कोविड-19 टेस्ट पॉज़िटिव आया है। पॉज़िटिव आने क्व बाद तीनों स्टाफ मेंबर्स को इलाज के लिए बॉम्बे हॉस्पिटल में एडमिट किया गया और सलमान और उनकी फैमिली सेल्फ आइसोलेट हो गई। वहीं अब खबर आ रही है के सलमान और उनकी पूरी फैमिली ने स्वाब टेस्ट करवा लिया है और उनके टेस्ट के रिजल्ट नेगेटिव आए हैं। जी हाँ, आपने सही पढ़ा, फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट्स की मानें तो खान परिवार का कोविड 19 टेस्ट नेगेटिव आया है।

इसी के साथ रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है के सेफ्टी प्रीकॉशन्स फ़ॉलो करते हुए बीएमसी ने गैलेक्सी अपार्टमेंट को सैनिटाइज़ कर दिया है। आपको ये भी बता दूँ के पहले कहा जा रहा था के सलमान ने सेल्फ आइसोलेट कर लिया है इसलिए वो बिगबॉस के वीकेंड का वार की शूटिंग शायद ही करेंगे लेकिन अब ये सुनने में आ रहा है के वो हमेशा की तरह पूरे प्रीकॉशन्स लेते हुए शो की शूटिंग शूरु करेंगे।

आपका क्या कहना है इस बारे में ?