MissMalini logo
प्रभास ने किया अनाउंसमेंट, कब होगी आदिपुरुष रिलीज़

प्रभास ने किया अनाउंसमेंट, कब होगी आदिपुरुष रिलीज़

Yashi Verma
Adipurush Poster and Prabhas (Source: Instagram | @actorprabhas)
Adipurush Poster and Prabhas (Source: Instagram | @actorprabhas)

ओम राउत की आने वाली फ़िल्म आदिपुरुष का हम सभी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। अभी तक तो आप सभी को पता चल गया होगा के इस फ़िल्म में प्रभास श्री राम का किरदार निभा रहे हैं वहीं सैफ अली खान लंकेश का किरदार निभा रहे हैं। बात करें सीता माता के किरदार की, तो अभी तक ये पता नहीं चला है के फ़िल्म में सीता के किरदार में कौनसी एक्ट्रेस नज़र आएंगे। हालाँकि एक बात का ज़रूर पता चल गया है और वो है फ़िल्म की रिलीज़ डेट।

जी हाँ, आपने सही पढ़ा, आदिपुरुष की रिलीज़ डेट अनाउंस हो चुकी है इसका अनाउंसमेंट खुद प्रभास ने किया है। आपको बता दूँ, बीते रोज़ प्रभास ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी, जिसमें उन्होंने लिखा था के आज सुबह, 7 बजकर 11 मिनट पर एक अनाउंसमेंट होने वाली है।

यहाँ देखिये पोस्ट-

और आज करेक्ट 7:11 पर प्रभास ने एक और पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने बताया के आदिपुरुष 11 अगस्त 2022 पर रिलीज़ होगी।

यहाँ देखिये-

हाँ अभी काफी समय है, लेकिन वो कहते हैं ना, सब्र का फ़ल मीठा होता है।

मैं तो इस फ़िल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हूँ, आपका क्या कहना है?