हिंदुस्तान में हर त्यौहार बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है, फिर चाहे होली हो, दीवाली हो या फिर राखी। उन्ही में से एक त्यौहार है करवाचौथ का त्यौहार। करवाचौथ के दिन सभी पत्नियाँ अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और चाँद आने पर ही व्रत खोलती हैं। आजकल तो पति भी अपनी पत्नियों के लिए व्रत रखने लगे हैं।
बात करें सेलेब्रिटीज़ की तो बॉलीवुड और टेलीविज़न इंडस्ट्री के सभी कपल्स ने भी करवाचौथ बहुत धूम धाम से मनाया। लेकिन एक टीवी कपल ऐसे हैं जो इस बार अपने घर में नहीं बिगबॉस के घर में हैं। मैं बात कर रही हूँ, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की। कलर्स टीवी ने आज आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज़ किया है, जिसमें रुबीना चाँद और अभिनव को देखकर अपना व्रत खोल रही हैं।
यहाँ देखिये-
कितने प्यारे हैं ना ये दोनों।
वैसे मैंने पहली बार किसी कपल को बिगबॉस के घर में करवाचौथ मनाते हुए देखा है।