कल यानी 4 नवंबर को करवाचौथ का त्यौहार था और हिंदुस्तान में हर त्यौहार की तरह इस त्यौहार को भी बहुत धूम धाम से मनाया जाता है। जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दूँ, करवाचौथ के दिन शादीशुदा औरतें अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और शाम को चाँद की पूजा करके ही अपना व्रत खोलती हैं। सिर्फ औरतें ही नहीं, आज कल बहुत से पति भी अपनी पत्नि की लंबी उम्र के लिए व्रत रखने लगे हैं।
आपको बता दूँ, टेलीविज़न इंडस्ट्री में भी करवाचौथ बहुत धूम धाम से मनाया जाता है। और आपके कुछ फ़ेवरेट टीवी कपल, जैसे प्रिंस नरूला – युविका चौधरी, शेफाली जरीवाला- पराग त्यागी, अर्जुन बिजलानी – नेहा स्वामी, धीरज धूपर – विनी अरोरा, गुरमीत चौधरी – देबिना बनर्जी, सनाया ईरानी – मोहित सहगल, किश्वर मर्चेंट – सुयश राय, जय भानुशाली – माहि विज, गौतम रोड- पंखुड़ी अवस्थी, दृष्टि धामी – नीरज खेमका, स्मृति खन्ना- गौतम गुप्ता और निशा रावल- करण मेहरा ने भी ये त्योहार बहुत हु प्यार से साथ मनाया।
यहाँ देखिये उनकी तस्वीरें –
प्रिंस नरूला – युविका चौधरी
शेफाली जरीवाला- पराग त्यागी
अर्जुन बिजलानी – नेहा स्वामी
धीरज धूपर – विनी अरोरा
गुरमीत चौधरी – देबिना बनर्जी
सनाया ईरानी – मोहित सहगल
किश्वर मर्चेंट – सुयश राय
जय भानुशाली – माहि विज
गौतम रोड- पंखुड़ी अवस्थी
दृष्टि धामी – नीरज खेमका
स्मृति खन्ना- गौतम गुप्ता
निशा रावल- करण मेहरा
है ना कितनी प्यारी तस्वीरें?