बिगबॉस 14 में हमें रोज़ एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। वैसे ड्रामा तो बिगबॉस के हर सीज़न में देखने को मिलता था लेकिन इस सीज़न में हमें ड्रामा के साथ साथ ढ़ेर सारे ट्विस्ट्स और टर्न्स भी देखने को मिल रहा है। कुछ ही समय पहले हमने तीन नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेन्ट्स, कविता कौशिक, नैना सिंह और शार्दुल पंडित की एंट्री देखी। अभी इन तीनों की एंट्री हुई ही है के एक खबर आ रही है के इनमें से एक कंटेस्टेन्ट वापस अपने घर चले जाएगा। मैं बात कर रही हूँ कविता की। जी हाँ आपने सही पढ़ा, कविता जल्द ही बिगबॉस के घर से बेघर होने वाली हैं।
सिर्फ कविता ही नहीं, ख़बरों की मानें तो इस हफ्ते बिगबॉस के घर में डबल एविक्शन होगा, जिसमें कविता के साथ साथ निशांत मलखानी भी बाहर हो जाएगा। आपको बता दूँ कलर्स टीवी ने आज आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज़ किया है, जिसमें दो सदस्यों के बेघर होने की बात की है। आपको बता दूँ, ये दो कंटेस्टेन्ट्स जनता के वोट के साथ साथ घरवालों के वोट्स से बाहर होंगे। है ना शॉकिंग?
यहाँ देखिये वीडियो-
तो देखा आपने?
आपको बता दूँ, ख़बरी ने अपने सोशल मीडिया पर बताया है के ये दो कंटेस्टेन्ट्स कविता कौशिक और निशांत मलखानी होने वाले हैं
यहाँ देखिये-
As per Sources Most of The HMs named #NishantMalkani for Eviction so he was Evicted
Then #KavitaKaushik was Out as she received less voted than #JasminBhasin and #RubinaDiliak
— The Khabri (@TheRealKhabri) November 2, 2020
आपका क्या कहना है इस बारे में?