टेलीविज़न एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अपने शोज़ में अपने किरदारों से तो हम सभी का दिल जीता ही था, लेकिन बिगबॉस 13 में आने के बाद हमें उनका रियल साइड देखने को मिला, जिसके बाद सब उन्हें और भी ज़्यादा पसंद करने लगे। बिगबॉस के बाद रश्मि नागिन 4 में नज़र आई थी, हालाँकि पैंडेमिक के चलते बाकी शोज़ की तरह नागिन की भी शूटिंग रोक दी गई और हम उन्हें शो में ज़्यादा नहीं देख पाए। लॉकडाउन में रश्मि ने अध्विक महाजन के साथ एक शॉर्ट फ़िल्म भी की थी, लेकिन उसके बाद उनके फैन्स उन्हें फिर स्क्रीन पर देखना चाहते थे। और अब सभी का ये इंतज़ार जल्द ही खत्म होने वाला है, क्योंकि रश्मि एक बार फिर हमें एंटरटेन करने आ रही हैं और इस बार वो टीवी स्क्रीन्स पर नहीं बल्कि डिजिटल प्लैटफॉर्म पर आने वाली हैं।
जी हाँ, आपने सही पढ़ा, रश्मि अपना डिजिटल डेब्यू करने वाली हैं। स्पॉटबॉय की रिपोर्ट्स की मानें तो रश्मि, तनुज विरवानी के साथ एक फ़िल्म में नज़र आएंगी, जोकि एक इंटेंस लव स्टोरी होगी और ये फ़िल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ होगी।
रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है के इस फ़िल्म में रश्मि एकदम नए अवतार और अंदाज़ में नज़र आएंगी। है ना गुड न्यूज़?
मैं तो इस फ़िल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हूँ, आपका क्या कहना है।