टाइगर श्रॉफ की डेब्यू फिल्म हीरोपंती ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर हुई थी। इस फ़िल्म में टाइगर के साथ कृति सैनन नज़र आई थीं और दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। हाल ही में जब अनाउंसमेंट हुई के मेकर्स हीरोपंती 2 लेकर आ रहे हैं तो हमारी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। इस अनाउंसमेंट के बाद हम सभी के मन में ये सवाल था के क्या इस फ़िल्म में हमें फिर से टाइगर और कृति की जोड़ी देखने को मिलेगी या कोई और एक्ट्रेस फीमेल लीड में नज़र आएंगी। और अब हमें इस सवाल का जवाब मिल चुका है।
हाल ही में फ़िल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए हीरोपंती की टीम में तारा सुतारिया का स्वागत किया। जी हाँ, आपने सही पढ़ा हीरोपंती 2 में तारा सुतारिया टाइगर श्रॉफ के अपोज़िट नज़र आएंगी।
यहाँ देखिये पोस्ट-
Welcome Back ✨
The beautiful & starlet @TaraSutaria to star in #SajidNadiadwala’s #Heropanti2 opposite @iTIGERSHROFF @khan_ahmedasas @WardaNadiadwala— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) October 30, 2020
वहीं तारा ने भी अपने सोशल मीडिया के ज़रिए साजिद का शुक्रियादा किया और बताया के वो इस फ़िल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हैं।
यहाँ देखिये-
आपको बता दूँ, ये फ़िल्मअहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं और इसकी शूटिंग दिसंबर से शुरू होगी।इतना ही नहीं, ये लॉकडाउन के बाद शूट होने वाली टाइगर की पहली फ़िल्म होगी।
आपको याद दिला दूँ, टाइगर और तारा की जोड़ी हम स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में भी देख चुके हैं, जो सभी को काफी पसंद आई थी।
आपका क्या कहना है इस बारे में?