बिगबॉस 14 में हमें ढ़ेर सारा ड्रामा और एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा हैं। कहीं पुरानी दोस्तियाँ टूट रही है तो कहीं सभी गिले शिकवे मिटाकर नई दोस्ती की शुरुआत हो रही है। और ऐसी ही नई दोस्ती बनी है जान कुमार सानू और राहुल वैद्य के बीच। आपको बता दूँ, राहुल और जान के बीच पिछले एपिसोड्स में काफी झगड़े हो चुके हैं। इतना ही नहीं, राहुल ने जान पर नेपोटिज़म का इलज़ाम भी लगाया था और नॉमिनेशंस के टाइम उन्हें नॉमिनेट करते हुए ये कहा था के जान की खुदकी कोई पर्सनालिटी नहीं है और वो शो में सिर्फ अपने पापा कुमार सानू की वजह से है।
राहुल के इस स्टेटमेंट से सभी काफी नाराज़ भी हुए थे। हालाँकि गुरुवार के एपिसोड में जान और राहुल ने अपने सारे गिले शिक़वे मिटा दिए हैं। आपको बता दूँ, राहुल ने जान से अपने नेपोटिज़म वाले रिमार्क के लिए माफी माँगी और कहा के उन्हें नहीं पता था के जान के मम्मी पापा अलग हो चुके हैं। राहुल की माफी सुनकर जान ने भी उन्हें माफ कर दिया और कहा के वो ग्रजेस नहीं रखते हैं।
राहुल की इस माफी ने सोशल मीडिया पर सभी का दिल जीत लिया है और सेलेब्रिटीज़, काम्या पंजाबी और आकांक्षा पूरी सहित काफी लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।
यहाँ देखिये –
Well played #PavitraPunia But why so much of yelling n crying? #RahulVaidya saying sorry to #JaanKumarSanu won hearts ❤️ #BB14 @ColorsTV
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) October 29, 2020
@rahulvaidya23 apology to #JaanKumarSanu was the best part of today’s episode #BB14 😍and Jaan’s reply “bro I hope tujhe kabhi na dekhna pade “won my heart😍 💖 These r real men for me !! Superb guys !! Best wishes 😘🤗
— Akanksha Puri (@akanksha800) October 29, 2020
Rahul to jaan : sorry bro mujhe pta ni tha ki tere mom dad separated h,m kbhi b tere jese situation feel ni kr skta
Jaan : it’s ok bro..I wish tu kbhi same situation se gujre b na#RahulVaidya apologies to jaan is❤️ #BBTrendMasterRahulVaidya
Ek dil kitni bar jitoge!— Sona Rajput (@SonaChouhan13) October 29, 2020
आपका क्या कहना है इस बारे में?