बिगबॉस के घर में हमें रोज़ नया ड्रामा और हंगामा देखने को मिल रहा है, कभी टास्क को लेकर, कभी पर्सनल कमेंट्स को लेकर तो कभी अलग अलग सोच को लेकर और हाल ही में जिन दो कंटेस्टेन्ट्स के बीच हमें मतभेद नज़र आ रहे हैं, वो हैं कविता कौशिक और एजाज़ खान। कविता और एजाज़ का झगड़ा पिछले 2 दिनों से देखने को मिल रहा है। आपको बता दूँ, प्रोमो में हमने देखा के कविता ने एजाज़ को खुदसे दूर रहने का कहा और ये कहा के आप मेरे दोस्त नहीं हैं और हम कभी मिले भी नहीं है। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा के एजाज़ गेम के लिए उनका फायदा उठा रहे हैं। वहीं एजाज़, जो कविता को अपना दोस्त मानते हैं उन्हें इस बात से काफी चोट पहुँची।
कविता और एजाज़ की इस लड़ाई को देखने के बाद सोशल मीडिया दो घुटों में बंट गया। जहाँ कुछ लोग कविता का साथ दे रहे हैं वहीं कुछ लोग एजाज़ के साथ हैं। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर कविता और एजाज़ की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे कविता ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और एजाज़ को जन्मदिन की बधाई दी है। यही तस्वीर मनु पंजाबी ने भी अपने ट्विटर पर शेयर की।
यहाँ देखिये तस्वीर-
Somebody send me this on my #Instagram Aage #KavitaKaushik Or #EijazKhan Ko Jada Pta Hoga🙏#BiggBoss14 #BiggBoss2020 https://t.co/YKQVQ8dmnG pic.twitter.com/au0xZlpnwE
— Manu Punjabi (@manupunjabim3) October 29, 2020
तो देखा आपने?
ये तस्वीर देखने का बाद कविता की अच्छी दोस्त और बिगबॉस की एक्स कंटेस्टेन्ट काम्या पंजाबी ने कहा, तस्वीर खिंचवाने से या मिलने से कोई दोस्त नहीं हो जाता है।
Waise meri aur aapki bhi pic hai saath, are we friends? We all know each other but dost saare nahi hote! Pic proves nothing! @Iamkavitak @ColorsTV #bb14 https://t.co/2p1Fczgagu
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) October 29, 2020
अब दोस्त हैं या नहीं ये बात तो एजाज़ और कविता ही जानते हैं।