
बिगबॉस 13 के सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल की जोड़ी एक ऐसी जोड़ी है जो बिगबॉस के हर सीज़न में याद रखी जाएगी। इनकी मस्ती, इनकी नोक झोंक, इनका प्यार और एक दूसरे का खयाल रखना हम सभी को बहुत याद आता है। इसलिए जब ये पता चला के बीबी 14 में सिद्धार्थ सीनियर बनकर आ रहे हैं तो हम सभी चाहते थे के शहनाज़ भी उनके साथ घर में आएं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। खैर, भले ही स्क्रीन पर साथ नज़र ना आए हों लेकिन लग रहा है ये दोनों असल जिंदगी में साथ हैं।

- Siddharth Shukla and Shehnaaz Gill, (Source: Voot)
दरअसल बिगबॉस के हाल ही के एपिसोड में जब टास्क चल रहा था तब गौहर खान का हाथ सिद्धार्थ को टच किया, जिसपर सिद्धार्थ ने कहा, ‘डोंट टच मी, आए हैव आ गर्लफ्रैंड ऐट होम’। बस सिड के ये कहने की देर थी के सिडनाज़ के फैन्स की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। खुशी तो ठीक है लेकिन सिड का ये स्टेटमेंट ट्विटर पर ट्रेंडिंग हो गया और हर जगह ये वीडियो दिखने लगा।
अगर आपने अभी तक ये वीडियो नहीं देखा है तो यहाँ देखिये-
तो देखा आपने?
अब यहाँ देखिये सिडनाज़ के फैन्स की खुशी की एक झलक-
Ammaaa…this was the best line ever in bb14 😂😂
I HAVE A GIRLFRIEND AT HOME pic.twitter.com/BOVCgbGOK0— CharacterMore Hu Main😂😎 (@ayaat_sidnaaz) October 21, 2020
Oooo Myyyy Godddd !! 😭😭😭😭💃💃
Sid Just Said “I Have A Girlfriend At Home” 😭😭🥳🥳💃💃#SidNaaz #SidNaazLovers @ishehnaaz_gill @sidharth_shukla pic.twitter.com/3VZhoaj4sr
— 💗SidNaaz Is Emotion💗 (@Kaur__Aujla) October 20, 2020
I SAW IT WITH MY OWN EYES ON MY OWN TV SCREEN!
“You can’t be touching me, I have a girlfriend at home”
HE SAID IT!
BYE MERA HO GAYA! #SidNaaz pic.twitter.com/JyZAjrsWFQ
— Sonnia ✨ (@SonniaSlays) October 20, 2020
तो देखा आपने? आपका क्या कहना है इस बारे में?