हाल ही में खबर आई थी के पैंडेमिक के चलते सिंगर आदित्य नारायण बैंकरप्ट हो चुके हैं। आदित्य का एक इंटरव्यू सामने आया था जिसमें वो बोल रहे थे के अगर लॉकडाउन और बढ़ाया गया और उन्होंने अक्टूबर से ही काम करना शुरू नहीं किया तो उन्हें अपना खर्च चलाने के लिए अपनी बाइक बेचनी पड़ेगी। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा के उनके एकाउंट में सिर्फ 1800 रुपए बचे हैं। हालाँकि अब टैली चक्कर के साथ बातचीत में आदित्य ने कहा के ये सारी खबरें झूठी हैं और ये बातें उन्होंने अलग तरह से कही थी।
आदित्य ने कहा –
मैंने जनरली ये बताया था के मैंने लॉकडाउन से पहले अपार्टमेंट खरीदा था और सेलिब्रिटी होते हुए भी मुझे ईएमआई के बारे में सोचना पैड रहा है और अगर पैंडेमिक और बढ़ा तो हम सभी को किसी ना किसी तरह सफर करना पड़ेगा। मैंने ये कैशुअली बताया था के मेरे 5 लाख रुपए कत गए हैं और मेरे एकाउंट में सिर्फ 18 हज़ार रुपए बचे हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं के मैं बैंकरप्ट हो गया हूँ और मेरे पास पैसे नहीं है। 20 साल तक काम करने के बाद और वो भी लगातार काम करने के बाद मैं कैसे बैंकरप्ट हो सकता हूँ।
इसके साथ ही आदित्य ने अपने फैन्स से कहा के वो उनके पिछले कुछ सालों के काम देखें और चिंता ना करें।