इंडियन टेलीविज़न का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिगबॉस आ चुका है और अपने साथ लेकर आ गया है ढ़ेर सारा हंगामा। पिछले 2 एपिसोड में हमने देखा के ज्वेल थीफ टास्क में जीतकर अभिनव शुक्ला ने इम्युनिटी हासिल कर ली। और हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला को इम्प्रेस करके निक्की तंबोली भी इम्युनिटी जीत गई। लेकिन अभिनव और निक्की के लिए मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। आज के एपिसोड में इन दोनों इम्यून कंटेस्टेन्ट्स को झटका लगने वाला है।
आपको बता दूँ, बिगबॉस ने कंटेस्टेन्ट्स को बताया के अगर वो इम्युनिटी हासिल करना चाहते हैं तो उन्हें निक्की और अभिनव को अपनी जगह से हटाना पड़ेगा। बस इतना कहने की देर थी के कंटेस्टेन्ट्स ने साम दाम दंड भेद लगा दिया। उन्होंने निक्की और अभिनव को उठाने के लिए चेहरे पर लाल मिर्च तक लगा दी। इतना ही नहीं, सारा ने निक्की को उठाने के लिए उनका मेकअप तक तोड़ दिया।
यहाँ देखिये वीडियो-
अब देखना ये है के इम्युनिटी की लड़ाई बिगबॉस के घर में क्या ड्रामा लेकर आती है।