हिंदुस्तान में कोविड-19 के केसेस बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन वो कहते हैं ना ज़िन्दगी में पॉज़िटिव रहने के लिए अंधेरे में भी उम्मीद की किरण ढूंढ लेनी चाहिये, तो वैसी की किरण हमारे लिए हैं रिकवरी रेट। आपको बता दूँ इंडिया में कोविड मरीजों का रिकवरी रेट काफी अच्छा है और ज़्यादातर लोगों को माइल्ड लक्षण ही हैं। बात करें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की, तो कुछ ही समय पहले खबर आई थी के बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर का कोविड-19 टेस्ट पॉज़िटिव आया है। इस खबर के बाद अर्जुन के सभी फैन्स उनके जल्दी ठीक होने की दुआ करने लगे थे और अब सभी की दुआएँ असर ले आई हैं क्योंकि अर्जुन का कोविड 19 टेस्ट नेगेटिव आ गया है।
जी हाँ, आपने सही पढ़ा। अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए जानकारी दी है के उनका रिज़ल्ट नेगेटिव आया है।
उन्होंने लिखा-
मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है के वीकेंड पर मेरा कोविड 19 रिज़ल्ट नेगेटिव आया है। मैं फुल रिकवरी करके बेहतर महसूस कर रहा हूँ और काम पर वापस जाने के लिये उत्साहित हूँ। आप सभी की शुभकामनाओं और पॉज़िटिविटी के लिए शुक्रिया। वायरस सीरियस है इसलिए मैं आप सभी से रिक्वेस्ट करता हूँ के आप भी इसे सीरियसली लें। लोगों को ये सकमझना चाहिए के कोरोनावायरस यंग और ओल्ड सबको अफ़ेक्ट करता है। तो प्लीज़ पूरे समय मास्क पहने रहें। बीएमसी की हेल्प और सपोर्ट के लिए शुक्रिया और सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स को सलूट, जो अपना सब कुछ रिस्क में डाल कर हमारा ख्याल रख रहे हैं।
यहाँ देखिये पोस्ट-
हम ये दुआ करते हैं के अर्जुन की तरह कोविड से लड़ रहा हर शख्स ये जंग जीत जाए।