MissMalini logo
बिगबॉस 14: शहनाज़ गिल के साथ नाम जुड़ने पर शरमाए सिद्धार्थ शुक्ला, यहाँ देखिये वीडियो

बिगबॉस 14: शहनाज़ गिल के साथ नाम जुड़ने पर शरमाए सिद्धार्थ शुक्ला, यहाँ देखिये वीडियो

Yashi Verma
Siddharth Shukla and Shehnaaz Gill, (Source: Voot)

बिगबॉस 13 एक ऐसा सीज़न है तो हमेशा याद रखा जाएगा। इस सीज़न के झगड़े, दोस्ती, मस्ती, प्यार सब कुछ याद रखे जाने लायक है। लेकिन बीबी 13 की एक और चीज़ है जो हमेशा ऑडियंस को याद रहेगी। मैं बात कर रही हूँ पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज़ गिल और एंग्री यंग मैन सिद्धार्थ शुक्ला की केमिस्ट्री की। इन दोनों कंटेस्टेन्ट की केमिस्ट्री सभी को इतनी पसंद आई थी के आवाम ने इन्हें सिडनाज़ नाम दे दिया था और अब जब बिगबॉस 14 शुरू हो चुका है तो सिडनाज़ का ज़िक्र ना हो ऐसा हो सकता है क्या?

हाल ही में कलर्स टीवी ने आज आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज़ किया जिसमें पंजाब की एक और कुड़ी सारा गुरपाल, सिद्धार्थ की टांग खींचते हुए उन्हें पंजाब का जीजा बुलाती है। जब सिद्धार्थ पूछते हैं जीजा कैसे लगा मैं? तो सारा कहती हैं के ‘हमारे यहाँ बंदा है तो वो जीजा लगता है हमारा, किसने नहीं देखा बीबी 13’

यहाँ देखिये वीडियो-

तो देखा आपने? अब भई कौन सोच सकता था के एंग्री यंग मैन सिद्धार्थ शुक्ला जस तरह से शरमा भी सकते हैं।

खैर लड़ाई, झगड़े तो होते रहते हैं, बीबी का असली मज़ा तो ऐसे हल्के फुल्के मोमेंट्स में आता है, हैना?