कुछ ही समय पहले एक मीम आया था जो थोड़े ही समय में हर जगह फेमस हो गया था। मैं बात कर रही हूँ रसोड़े में कौन था मीम के बारे में। साथ निभाना साथिया का ये पॉपुलर मीम हर किसी की ज़ुबान पर था और इस मीम के आने के कुछ ही दिन बाद खबर आई के मेकर्स शो का दूसरा पार्ट यानी साथ निभाना साथिया 2 लाने का फैसला किया है। इस खबर के बाद फैन्स बहुत ज़्यादा एक्साइटेड हो गए थे और उनका एक्साइटमेंट का लेवल डबल तब हो गया जब ये सुनने में आया के गोपी बहु यानी देवोलीना भट्टाचार्जी और कोकिला मोदी यानी रूपल पटेल भी इस शो में नज़र आने वाले हैं। हालाँकि ये भी खबर आ रही है के देवोलीना बस लीड कैरेक्टर्स को इंट्र्ड्यूस करने के लिए शो में नज़र आएंगी, हालाँकि कुछ भी कन्फर्म नहीं हुआ है।
कुछ ही दिन पहले शो का प्रोमो रिलीज़ हुआ था जिसमें गोपी बहु ‘गहना’ की बात करती हैं। इस प्रोमो के बाद सभी के जानना चाह रहे थे के आखरी शो में लीड कैरेक्टर यानी गहना का किरदार कौन निभाएगा। और अब इस राज़ से पर्दा हट चुका है क्योंकि हाल ही में शो का एक और प्रोमो रिलीज़ हुआ है जिसमें शो के लीड कैरेक्टर्स गहना और अनंत नज़र आ रहे हैं।
यहाँ देखिये प्रोमो-
तो देखा आपने?
आपको बता दूँ गहना का किरदार स्नेहा जैन निभाने वाली हैं वहीं अनंत का किरदार हर्ष नागर निभाने वाले हैं।