काफी समय से बॉलीवुड में नेपोटिज़म को लेकर चर्चाएँ चल रही थी और अब टीवी इंडस्ट्री में भी ग्रुपिज़म को लेकर बातें हो रही है। बहुत से सेलेब्रिटीज़ इस बात को लेकर सामने आ रहे हैं। और अब हाल ही में शिल्पा शिंदे ने अपने इस एक्सपीरियंस के बारे में खुलकर बात की है।
टैली चक्कर के साथ बातचीत में शिल्पा ने कहा-
ग्रुपिज़म है और मैं हमेशा उन्हें वाइट कॉलर माफिया बुलाती थी। अगर आपको अपनी बात हर जगह रखना है तो इंडस्ट्री में सर्वाइव करना बहुत मुश्किल है। ज़्यादातर समय आपको चुप रहम और हर चीज़ से ओके होना ज़रूरी है। सब लोग बुरे नहीं है लेकिन हाँ ऐसे लोग और सिचुएशन हैं जहाँ आपको अपना मुँह बन्द रखकर काम करना होगा। पैसे के मामले में शोषण और अगर आप ज़्यादा समय ले रहे हैं तो वो आपको शूट के लिए बुला सकते हैं। और ऐसी ही अन्य प्रकार की चीज़ें बहुत बार होती है और ये कोई नई बात नहीं है। मुझे लगता है ये सभी चीज़ें टीवी इंडस्ट्री में बहुत बार होती हैं।
आपका क्या कहना है इस बारे में?