MissMalini logo
राधे माँ आएंगी बिगबॉस 14 में नज़र, यहाँ देखिये प्रोमो

राधे माँ आएंगी बिगबॉस 14 में नज़र, यहाँ देखिये प्रोमो

Yashi Verma
Radhe Maa, Bigg Boss 14 (Source: Instagram | @colourstv)

हम सभी का इंतज़ार जल्द ही ख़त्म होने वाला है क्योंकि 3 अक्टूबर से आने वाला है बिगबॉस 14। आपको बता दूँ बिगबॉस 14 बहुत ही अलग होने वाला है क्योंकि इस बार सीन पलटने वाला है और इस बार बिगबॉस के घर में मॉल, जिम, थिएटर, रेस्टॉरेन्ट और स्पा होने वाला है। शॉर्ट में कहूँ तो इस सीज़न में वो सब होने वाला है जिसकी हम उम्मीद भी नहीं कर सकते थे।

बात करें कंटेस्टेन्ट्स की तो काफी महीनों से बहुत से सेलेब्रिटीज़ के नाम सामने आ रहे हैं और उन्हीं में से एक नाम है राधे माँ का। कुछ ही समय पहले खबर आई थी के राधे माँ बीबी 14 में नज़र आने वाली हैं। हालाँकि कुछ कन्फर्मेशन नहीं मिला था। लेकिन अब ये कन्फर्म हो चुका है के राधे माँ इस सीज़न में नज़र आने वाली हैं। इतना ही नहीं, उनका प्रोमो भी रिलीज़ हो चुका है।

यहाँ देखिये –

https://www.instagram.com/p/CFtvF2mlT_X/?igshid=101m0dlkzxvop

ये प्रोमो देखकर लग रहा है के बिगबॉस का ये सीज़न बहुत ही एंटरटेनिंग होने वाला है। आपका क्या कहना है?