बिगबॉस 14 आज से 5 दिन बाद यानी 3 अक्टूबर से हमारी टेलीविज़न स्क्रीन्स पर आने वाला है। हम सभी इस शो का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। आपको बता दूँ हाल ही में शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी, जिसमें सलमान खान ने बताया था के इस बार बिगबॉस के घर में स्पा, थिएटर, जिम, रेस्टॉरेन्ट और मॉल भी होगा। इसी के साथ कि आपको ये भी बता दूं के हाल ही में खबर आई थी के आईपीएल के चलते बीबी 14 वीकडेज़ पर सिर्फ आधे घंटे के लिए आएगा और ऐसा 1 महीने तक होगा। हालाँकि कलर्स टीवी ने क्लेरिफाय किया के ये सारी ख़बरें झूठी है और बिगबॉस 14 हर सीज़न की तरह 1 घंटे के लिये ही आएगा। ये तो हुई कल की बात, आज मैं आप सभी के लिए शो से रिलेटेड एक नई अपडेट लेकर आई हूँ।
हाल ही में बिगबॉस के ट्विटर पर शो का एक नया प्रोमो रिलीज़ किया गया है, जिसमें एक्ट्रेस निक्की तंबोली नज़र आ रही हैं।
यहाँ देखिये –
Sirf 5 din mein uthega parda iss haseen chehre se! #BB14 Grand Premiere, 3rd Oct, Saturday at 9 PM.
Streaming partner @VootSelect. @BeingSalmanKhan #BiggBoss2020 @PlayMPL #DaburDantRakshak @TRESemmeIndia @LotusHerbals pic.twitter.com/E81dhv4NF8— Bigg Boss (@BiggBoss) September 28, 2020
तो देखा आपने?
आपको बता दूँ निक्की के बिगबॉस 14 में ने की खबर काफी समय से फैली हुई थी, हालाँकि कुछ भी कन्फर्म नहीं हुआ था। लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद ये कन्फर्म किया जा सकता है के निक्की तंबोली भी बिगबॉस 14 में नज़र आने वाली हैं।