2020 हमारे देश के लिए एक बहुत ही मुश्किलों भर समय है। इस साल हमने बहुत से सितारों को खोया है और आज का दिन भी आने वाले सालों में भूला नहीं जाएगा क्योंकि आज बॉलीवुड और हिंदुस्तान में अपना एक और बहतरीन सितारा खो दिया है। मैं बात कर रही हैं मशहूर सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम जी की। बालासुब्रमण्यम जी ने आज, यानी 25 सितंबर के दिन 1:04 मिनट पर अपनी आखरी सांसें ली और वो 74 साल की उम्र में हमारा साथ छोड़ गए।
आपको बता दूँ पिछले महीने कोविड 19 होने की वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था, जहाँ उनका इलाज चल रहा था। उन्होंने पिछले महीने अपना एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वो कह रहे थे के वो एकदम ठीक हैं। हालाँकि 13 अगस्त को उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया, जहाँ उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था। हम सभी ये दुआ कर रहे थे के एसपीबी जल्दी ठीक हो जाएँ, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और वो हमारा साथ छोड़कर एक बेहतर जगह चले गए।
कहते हैं भले ही कलाकार चला जाए, लेकिन वक अपनी कला में अपनी छाप छोड़ देता है, उसी तरह एसपी बालासुब्रमण्यम जी को भी हम उनकी कला से हमेशा अपने दिलों में रखेंगे।