MissMalini logo
अर्जुन रामपाल का कोविड-19 टेस्ट आया नेगेटिव, 4 दिन बाद फिर करवाएंगे टेस्ट

अर्जुन रामपाल का कोविड-19 टेस्ट आया नेगेटिव, 4 दिन बाद फिर करवाएंगे टेस्ट

Yashi Verma
Arjun Rampal for Rohit Bal Couture Show 2017

इंडिया में कोविड 19 के केसेस बढ़ते ही जा रहे हैं। बात करें बॉलीवुड की, तो हाल ही में एक्टर मानव कॉल और डायरेक्टर आनंद तिवारी का कोविड 19 टेस्ट पॉज़िटिव आया और इस बात की जानकारी उनकी को-एक्टर अर्जुन रामपाल ने दी। अर्जुन ने बताया के मानव और आनंद का टेस्ट पॉज़िटिव आने के बाद शूटिंग रोक दी गयी है और वो फिलहाल होम क्वारंटाइन में है और अपने रिज़ल्ट्स का इंतज़ार कर रहे हैं।

आपको बाता दूँ अर्जुन का कोविड 19 टेस्ट आज आ चुका है और वो कोविड नेगेटिव हैं। हालाँकि वो 4 दिन बाद फिर टेस्ट करवाएंगे। इस बात की जानकारी खुद अर्जुन ने दी।

उन्होंने लिखा –

गुड न्यूज़, मैं कोविड नेगेटिव हूँ। मेडिकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक मुझे 4 दिन बाद फिर टेस्ट करवाना पड़ेगा, क्योंकि मैं एक्टिव कोविड केसेस के साथ डायरेक्ट कॉन्टैक्ट में था। आप सभी के प्यार, सपोर्ट और दुआओं के लिए बहुत बहुत शुक्रिया।

यहाँ देखिये ट्वीट –

हम दुआ करते हैं के कोविड 19 की चपेट में आए सभी लोग जल्दी से ठीक हो जाएं। और जल्द ही इंडिया कोविड फ्री हो जाए।