MissMalini logo
एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी कोविड-19 के ट्रीटमेंट के बाद हुई हॉस्पिटल से डिस्चार्ज

एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी कोविड-19 के ट्रीटमेंट के बाद हुई हॉस्पिटल से डिस्चार्ज

Yashi Verma
Himani Shivpuri, (Source: Instagram | @hshivpuri)

चीन से आए वायरस, कोविड 19 का कहर इंडिया में बढ़ता ही जा रहा है। कुछ ही दिन पहले हमने आपको बताया था के सीनियर एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी को कोरोना हो गया है, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। हिमानी जी ने खुद ये बताया था कस उन्हें डायबीटीज़ के साथ साथ और भी हेल्थ इशूज़ हैं इसलिये उन्हें डॉक्टर ने हॉस्पिटल में एडमिट होने की सलाह दी थी। लेकिन अब हिमानी जी के फैन्स के लिए एक गुड न्यूज़ है और वो ये के उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जी हाँ, आपने सही पढ़ा, हिमानी जी अपने घर वापस आ चुकी हैं। उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर हेल्थ वर्कर्स के साथ फोटो शेयर करते हुए उनका शुक्रियादा किया।

हिमानी जी ने लिखा –

हमारे कोविड वॉरियर्स, हॉस्पिटल के स्टाफ का बहुत बहुत शुक्रिया। मैं होम क्वारंटाइन कर रही हूँ। आप सभी की पोज़िटिव विशेस का बहुत बहुत शुक्रिया।

यहाँ देखिये तस्वीर –

हिमानी जी ने हाल ही में पीटीआई के साथ अपनी हेल्थ के बारे में बात भी की।

उन्होंने कहा-

मेरी हेल्थ में इम्प्रूवमेंट है और इसलिए डॉक्टर्स ने मुझे 15 दिन होम क्वारंटाइन करने की सलाह दी है और उसके बाद मैं फिर अपना टेस्ट करवाउंगी।

हम दुआ करते हैं हिमानी जी जल्दी से पूरी तरह ठीक हो जाएँ।