
जल्द ही एक ऐसा मौसम आने वाला है जिसका हम सभी पूरे साल इंतज़ार करते हैं। मैं बात कर रही हूँ इंडियन टेलीविज़न के सबसे ज़्यादा कॉन्ट्रोवर्शियल और एंटरटेनिंग शो बिगबॉस के मौसम की। बिगबॉस 13 की ग्रैंड सक्सेस के बाद हम सभी बिगबॉस 14 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे और अब हम सभी का ये इंतज़ार जल्द ही खत्म होने वाला है क्योंकि बिगबॉस जल्द ही शुरू होने वाला है। आपको बता दूँ, बिगबॉस के घर में एंटर करने से पहले कंटेस्टेन्ट्स को एक होटल में क्वारंटाइन किया जाएगा। बात करें कंटेस्टेन्ट्स की तो रिपोर्ट्स की मानें तो करण पटेल, अली गोनी, जैस्मिन भसीन, स्नेहा उल्लाल और विवियन डिसेना इस सीज़न में नज़र आ सकते हैं। इनके साथ साथ एक और सेलिब्रिटी का नाम सामने आ रहा था। मैं बात कर रही हूँ यूट्यूबर कैरी मिनाटी उर्फ अजय नायर की।
जी हाँ आपने सही पढ़ा, सुनने में आ रहा था के कैरी मिनाटी बीबी 14 में नज़र आ सकते हैं। इस खबर से सभी बहुत एक्साइटेड थे। लेकिन अब सुनने में आ रहा है के कैरी शो में नज़र नहीं आएंगे। इस बात की जानकारी बिगबॉस खबरी ने अपने ट्विटर की ज़रिए दी। खबरी ने कहा के कैरी अपने घर फरीदाबाद में हैं, वो किसी होटल में क्वारंटाइन नहीं है और वो बिगबॉस में नज़र नहीं आने वाले हैं।
यहाँ देखिये ट्वीट-
Its Confirmed! #CarryMinati is at his home in Faridabad and not quarantined at any Hotel. He is Not Going inside #BIGGBOSS14 House
— The Khabri (@TheRealKhabri) September 15, 2020
तो देखा आपने?
अब इंतज़ार करते हैं और जानते हैं बिगबॉस 14 में कौन कौन नज़र आने वाला है।