MissMalini logo
सीनियर एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी का कोविड-19 टेस्ट आया पोज़िटिव, हॉस्पिटल में है एडमिट

सीनियर एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी का कोविड-19 टेस्ट आया पोज़िटिव, हॉस्पिटल में है एडमिट

Yashi Verma
Himani Shivpuri, (Source: Instagram | @hshivpuri)

इंडिया में कोविड-19 के केसेस बढ़ते ही जा रहे हैं। हालाँकि ये भी खबर आ रही है के इंडिया में रिकवरी रेट काफी अच्छा है। बात करें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की तो इस वायरस ने काफी आर्टिस्ट्स को अपनी चपेट में लिया, जिनमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, पार्थ समथान, कनिका कपूर, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोरा, आफ़ताब शिवदासनी, श्रेनु पारेख कुछ नाम हैं। और हाल ही में एक और एक्ट्रेस को कोरोना हो गया है। मैं बात कर रही हूँ सीनियर एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी की।

हिमानी जी ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए ये बात बताई।

उन्होंने लिखा –

मेरा कोविड-19 टेस्ट पोज़िटिव आया है। जो भी मेरे कॉन्टैक्ट में आया है अपने आप को टेस्ट करवा लें।

यहाँ देखिये पोस्ट –

आपको बता दूँ, हिमानी जी फिलहाल हॉस्पिटल में एडमिट हैं। उन्होंने इस बात का खुलासा एबीपी न्यूज़ के साथ बातचीत में किया।

उन्होंने कहा –

मैं कुछ ही देर पहले होली स्पिरिट हॉस्पिटल में दाखिल हुई हूँ। मुझे डायबीटीज़ जैसी अन्य बीमारियाँ भी है, तो ऐसे में डॉक्टर्स ने मुझे होस्पिटल में एडमिट होने की सलाह दी है, नहीं तो मैं घर मे ही क्वारंटाइन हो जाती।

हम दुआ करते हैं के हिमानी जी और कोविड 19 कि चपेट में आए सभी लोग जल्दी से ठीक हो जाएँ।