सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नेपोटिज़म और फेवरेटिज़म को लेकर काफी सवाल उठने लगे। बहुत से सेलिब्रिटीज़ ने सामने आकर अपना अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया। नेपोटिज़म की इस डिबेट में जिन सेलेब्रिटीज़ का नाम सबसे ज़्यादा सामने आया वो थे करण जोहर, आदित्य चोपड़ा और महेश भट्ट और अब एक और एक्टर हैं जिन्होंने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है और वो हैं आमिर खान के भाई फैज़ल खान।
बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में फैज़ल ने नेपोटिज़म पर बात की।
उन्होंने कहा –
अगर आपका काम फ्लॉप हो जाता है तो वो आपके साथ बुरा व्यवहार करते हैं, वो आपको देखते भी नहीं है और ये मेरे साथ भी हुआ है। मेरे भाई के 50वे जन्मदिन पर मुझे नीचा देखा गया, मैं नाम लेना नहीं चाहूंगा। करण जोहर ने मेरे साथ अजीब बिहेव किया, उन्होंने मुझे नीचा दिखाया। उन्होंने मेरी इंसल्ट की, जब मैं किसी से बात कर रहा था तो उन्होंने मुझे डिसकनेक्ट करने की कोशिश की। तो ऐसी बहुत सी चीज़ें हुई है।आपका क्या कहना है इस बारे में?