इंडियन टेलीविज़न का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिगबॉस जब भी आता है हमारे लिए एंटरटेनमेंट की राइड लेकर आता है। मेकर्स इस शो के लिए छाँट छाँट कर कंटेस्टेन्ट्स लेकर आते हैं। अब भई ध्यान तो रखना ही पड़ेगा, कंटेस्टेन्ट्स और उनके एंटरटेनमेंट से ही तो टीआरपी चार्ट पर असर पड़ता है। बिगबॉस 14 भी जल्द ही आने वाला है और इसकी अनाउसमेंट के पहले से ही फैन्स ये अंदाज लगाने लगे थे के आखिर इस सीज़न में कौन सेलेब्रिटीज़ नज़र आएंगे। निया शर्मा, जैस्मिन भसीन, पर्ल वी पुरी, नलिनी नेगी, डोनल बिष्ट, टीना दत्ता और विवियन डिसेना का नाम तो आ ही रहा था, लेकिन अब सुनने में आ रहा है के बिगबॉस के इस सीज़न में, यानि बिगबॉस 14 में सेल्फ प्रोक्लेम्ड गॉड वुमन राधे माँ भी नज़र आ सकती हैं।
जी हाँ, आपने सही पढ़ा, टैली चक्कर की रिपोर्ट्स की मानें तो राधे माँ, जिनका असली नाम सुखविंदर कौर है, वो मेकर्स के माइंड में काफी समय से थीं और उन्हें बिगबॉस के पहले सीज़न्स के लिए भी अप्रोच किया जा चुका है। हालाँकि इस बात को लेकर ना ही मेकर्स की तरफ से और ना राधे माँ की तरफ से कोई कंफर्मेशन मिला है।
हम और भी कंटेस्टेन्ट्स के नाम जानने के लिए, और इस बार की लॉकडाउन थीम के बारे में जानने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं।