कोविड 19 पैंडेमिक की वजह से बहुत सी फिल्मों की रिलीज़ रुक चुकी है वहीं अब बहुत सी फिल्मों के मेकर्स ने डिजिटल प्लैटफॉर्म का सहारा अपना लिया है। पिछले कुछ महीनों से काफी फिल्में ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ हो चुकी है और अब एक और फ़िल्म के मेकर्स ओटीटी प्लैटफॉर्म पर अपनी फ़िल्म रिलीज़ करने का प्लान कर रहे हैं। मैं बात कर रही हूँ ऋचा चड्ढा की आने वाली शकीला बायोपिक की।
ऋचा की आने वाली फ़िल्म साउथ स्टार शकीला की बायोपिक है और ये फ़िल्म साल की मच अवेटेड फिल्म्स में से एक है। जिन्हें नहीं पता उन्हें बात दूँ शकीला साउथ की एक मशहूर एडल्ट स्टार थी और इस फ़िल्म में 90 के दशक में साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के मेल डोमिनेंट स्टार सिस्टम को भी बताया गया है।
बात करें फ़िल्म की, तो फ़िल्म पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुकी है और मेकर्स ओटीटी प्लैटफॉर्म्स के साथ बातचीत में है।
फ़िल्म से जुड़े एक सोर्स ने बताया-
फ़िल्म के लिए पहले से ही डिजिटल एक्ज़िबिटर थे और इसलिए उन्होंने पहले अप्रोच किया। जल्द ही सिनेमाघरों के खुलने के चांसेस कम दिख रहे हैं इसलिए प्रोड्यूसर्स ने ओटीटी प्लैटफॉर्म्स के साथ डिस्कशन शुरू किया।
आपको बता दूँ, शकीला की ये बायोपिक इंद्रजीत लंकेश ने डायरेक्ट की है।