
कुछ ही दिन पहले एक्टर पार्थ समथान ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिये बताया था के वो कोरोना पॉजिटिव हैं। जिसके बाद पार्थ होम क्वारंटाइन पर थे और 3 दिन तक कसौटी ज़िन्दगी के की शूटिंग रोक दी गई थी। उन तीन दिनों में पूरे कास्ट और क्रू का कोरोना टेस्ट हुआ था। लेकिन कुछ ही समय पहले पार्थ ने ये खुशखबरी दी के उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है और अब वो बेहतर हैं। अनुराग के सभी फैंस अपने हीरो को स्क्रीन पर देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, और अब उनका ये इंतज़ार ख़त्म हो चुका है क्योंकि पार्थ ने कसौटी ज़िन्दगी के की शूटिंग एक बार फिर शुरू कर दी है।
पार्थ के कमबैक की पहली ही तस्वीर ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया। उनके फैंस उनके लौटने पर बहुत खुश हुए और लिखने लगे के सभी के हीरो एक बार फिर वापस आ चुके हैं।
यहाँ देखिये –
And he came back to me Place of imaging to the shooting a second time
Finally My Hero Is Here Mixed Emotions So Happy and Teary Eyes Watching Him Again On Our Screens
All The Best Boy And The Most Important Please Take Care Of Yourself#AnuragBasu #ParthSamthaan @LaghateParth pic.twitter.com/jvDDnNdztx— 🌟🦋 Nody 🦋🌟 (@HendAym11269277) August 6, 2020
He looks like a true blue Bangali 😍
Specially the hairstyle 😍From yesterday I was thinking he resembles someone really famous…Yes here he resembles Uttam Kumar (Great actor of all time from Bengal)#ParthSamthaan | #AnuragBasu | #KasautiiZindagiiKay pic.twitter.com/aQwurO8wxW
— 🌼❤Mrs. Anurag Basu | Miss Girlfriend Malhotra❤🌼 (@ElizaMajumder) August 6, 2020
#ParthSamthaan & #AnuragBasu, you were sorely missed!
25 days were not easy, seemed like an endless wait!
Overwhelmed to see ur first glimpse after so long! Like u always say, ur work speaks, the first pic had to be from sets!
Please take it easy, though 🙏 #KasautiiZindagiiKay pic.twitter.com/F70lrFHexO— ParthSmitten (@SphatikaMenon) August 5, 2020
तो देखा आपने? पार्थ के वापस लौटने से उनके फैन्स की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।
आपको बता दूँ, हाल ही में कोविड-19 नेगेटिव आने के बाद और 17 दिन होम क्वारंटाइन रहने के बाद पार्थ अपने घर वालों से मिलने पुणे गए थे, क्योंकि उन्हें पैनिक अटैक्स आने लगे थे। और अब हमारा हीरो घर वालों का प्यार और फैन्स की विशेस लेकर एक बार फिर स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।