बिगबॉस 13 में हम सभी का दिल जीत चुके असीम रियाज़ के साथ हाल ही में एक दिल दहलाने वाला इंसिडेंट हुआ। बुधवार शाम असीम पर कुछ लोगों ने अटैक कर दिया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया के ज़रिये बताया के वो साइक्लिंग कर रहे थे और कुछ लोग पीछे से आए और उनपर अटैक किया, जिससे उन्हें कंधे, पैर और घुटने पर काफी चोट भी आई।
असीम ने ये इंसिडेंट बताते हुए कहा –
मैं अभी साइकिलिंग कर रहा था, तभी कुछ लोग बाइक से आए और उन्होंने मुझे पीछे से अटैक किया। पीछे से, आगे से नहीं।
इसके बाद असीम ने अपनी चोट दिखाई।
यहाँ देखिये –
असीम ने इस इंसिडेंट को लेकर पुलिस में कंप्लेंट फाइल कर दी है। वी हॉप ये लोग जल्दी से पकड़ा जाएँ और पुलिस इन्हे अच्छे से सबक सिखाएँ, ताकि आगे किसीके साथ ऐसा कुछ करने की ये सोचें भी ना।
बात करें काम की, तो असीम रियाज़ एक बार फिर हिमांशी खुराना के साथ टी-सीरीज़ के म्यूज़िक वीडियो में नज़र आने वाले हैं। उनके गाने का नाम ‘दिल को मैंने दी कसम है’, जिसके सिंगर हैं अरिजीत सिंह। अब भाई अरिजीत की मैजिकल आवाज़ में असीम और हिमांशी की केमिस्ट्री देखने लायक होगी। ये गाना 10 अगस्त को रिलीज़ हो रहा है।