MissMalini logo
सोनू सूद के बाद म्यूज़िक कम्पोज़र सलीम-सुलैमान की जोड़ी आएगी द कपिल शर्मा शो में नज़र

सोनू सूद के बाद म्यूज़िक कम्पोज़र सलीम-सुलैमान की जोड़ी आएगी द कपिल शर्मा शो में नज़र

Yashi Verma
Kapil Sharma, Salim Merchant. Sulaiman Merchant, (Source: Instagram | @kapilsharma. @salimmerchant)

इस पैंडेमिक के बीच हम सभी को ठहाकों और पॉज़िटिविटी की बहुत ज़्यादा ज़रूरत थी, और इसलिए कपिल शर्मा और उनकी टीम एक बार फिर अपने शो, द कपिल शर्म शो के साथ हमारे लिए हँसी की बौछार ले आए। इस शो के पहले गेस्ट बनकर आए रियल लाइफ सुपर हीरो सोनू सूद। सोनू ने इस पैंडेमिक के दौरान कईं माइग्रेंट्स की अपने घर पहुँचने में मदद की, और वो अभी भी किसी ना किसी तरह से लोगों की मदद कर रहे हैं।

बात करें शो की, तो द कपिल शर्मा शो के सभी फैंस ये जानने के लिए उत्सुक थे के आखिर सोनू के बाद शो में कौनसा सेलिब्रिटी गेस्ट बनकर आएगा या आएंगी। और अब हम सभी के इस सवाल का जवाब मिल चुका है क्योंकि हाल ही में म्यूज़िक कम्पोज़र सलीम मर्चेंट ने अपने सोशल मीडिया पर शो के सेट से सुलैमान मर्चेंट और कपिल के साथ एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए बताया के उन्होंने अपने भाई कपिल और सुलैमान के साथ ईद सेलिब्रेट की।

यहाँ देखिये –

कपिल शर्मा ने उनकी तस्वीर रिपोस्ट करते हुए लिखा, “आने का शुक्रिया भाई। हमेशा की तरह बहुत मज़ा आया। घर पर सभी को मेरा प्यार देना। ईद मुबारक।”

द कपिल शर्मा शो के इस नए एपिसोड के लिए मैं तो बहुत एक्साइटेड हूँ, आपका क्या कहना है?